scriptCM भजनलाल को धमकी मिलने पर बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष, ‘सावधान रहें… सिरफिरा कुछ भी कर सकता है’ | BJP state president Madan Rathore said CM Bhajanlal Sharma needs to be careful | Patrika News
जोधपुर

CM भजनलाल को धमकी मिलने पर बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष, ‘सावधान रहें… सिरफिरा कुछ भी कर सकता है’

जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मैंने खुद सीएम भजनलाल शर्मा को सावधान रहने को कहा है

जोधपुरMar 31, 2025 / 09:27 pm

Rakesh Mishra

Bhajanlal Sharma Madan Rathore

फाइल फोटो

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बात सही है कि जेल में लापरवाही हो रही है। मोबाइल मिला और सिम कार्ड मिला, यह गंभीर है। इसके लिए कर्मचारियों को दंडित किया जा चुका है। कोई भी धमकी दे देता है, मैंने खुद सीएम भजनलाल शर्मा को सावधान रहने को कहा है। सिरफिरा कुछ भी कर सकता है।

संबंधित खबरें

सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खुद कभी तीन कार्यकाल में बाजरे की खरीद के बारे में सोचा तक नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री ने इस खरीद के बारे में निर्णय किया और खरीद हो रही है। पूर्व सीएम को इस मामले पर बोलने का अधिकार तक नहीं है।

पत्र अधिकारी स्तर पर लीक हुआ

खींवसर विधायक रेवतराम डांगा के सीएम को लिखे पत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी स्तर पर यह लीक हुआ और उस पर कार्रवाई हुई है। इस मामले में मंत्री पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। ज्योति मिर्धा ने क्या कहा, इसकी ठीक से जानकारी नहीं है। विधायक डांगा से भी मैंने भी बात की थी। अधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर नाराजगी थी।
यह वीडियो भी देखें

बेनीवाल क्या बोलते हैं, उन्हें खुद बाद में पता चलता है

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के गृह राज्य मंत्री को लेकर दिए गए बयान के बारे में राठौड़ ने कहा कि वे क्या बोलते हैं उसका जवाब तो वे ही देंगे। उन्हें बाद में पता चलता है कि वे क्या बोल गए हैं। मेरा तो मानना है कि किसी भी राजनेता पर बिना किसी पुष्टि के व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए।

Hindi News / Jodhpur / CM भजनलाल को धमकी मिलने पर बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष, ‘सावधान रहें… सिरफिरा कुछ भी कर सकता है’

ट्रेंडिंग वीडियो