scriptRajasthan: पहले ज्वैलर्स का विश्वास जीता, फिर 1 करोड़ का सोना-चांदी लेकर भागे 2 भाई, पुलिस के डर से किया ऐसा काम | Brothers who fled with 80 tolas gold and 9 kg silver in Jodhpur surrender in court | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan: पहले ज्वैलर्स का विश्वास जीता, फिर 1 करोड़ का सोना-चांदी लेकर भागे 2 भाई, पुलिस के डर से किया ऐसा काम

पुलिस ने बताया कि गत सात अप्रेल को घोड़ों का चौक निवासी प्रकाश सोनी व 13 अन्य ज्वैलरों ने पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी शेख समीम बादशाह वह उसके भाई शेख नसीम के खिलाफ संयुक्त एफआइआर दर्ज कराई थी।

जोधपुरJul 06, 2025 / 09:39 pm

Rakesh Mishra

jodhpur crime news

सदर बाजार थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के सदर बाजार थानान्तर्गत घोड़ों का चौक में ज्वैलरों का विश्वास जीतने के बाद एक करोड़ रुपए का सोना-चांदी व 28 लाख रुपए लेकर रफ्फूचक्कर होने वाले दो भाइयों ने तीन महीने बाद कोर्ट में समर्पण किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इनसे जेवर और रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

14 ज्वैलर्स को दिया धोखा

सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि गत सात अप्रेल को घोड़ों का चौक निवासी प्रकाश सोनी व 13 अन्य ज्वैलरों ने पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी शेख समीम बादशाह वह उसके भाई शेख नसीम के खिलाफ संयुक्त एफआइआर दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी 14 ज्वैलरों का 80 तोला सोना, नौ किलो 250 ग्राम चांदी व 28 लाख रुपए लेकर छह अप्रेल की रात गायब हो गए थे।

लगातार छापेमारी कर रही थी पुलिस

आरोपियों के अपने गांव जाने की आशंका थी। इस पर दो बार पुलिस की टीम हुगली गई थी, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा रहे थे। पुलिस के लगातार दबाव व छापेमारी से परेशान होकर दोनों भाइयों ने कोर्ट में समर्पण किया। थानाधिकारी माणकराम के निर्देशन में पुलिस कोर्ट पहुंची और हुगली निवासी शेख समीम बादशाह व उसके भाई शेख नसीम को गिरफ्तार किया। आरोपियों को दुबारा कोर्ट में पेश करने पर सात-सात दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए।
यह वीडियो भी देखें

कम दर पर काम कर भरोसा जीतकर वारदात की

पुलिस का कहना है कि आरोपी भाइयों ने वर्ष 2022 में घोड़ों का चौक में एनएस ज्वैलर्स नामक दुकान खोली थी, जहां ज्वैलरों के लिए सोने-चांदी के जेवर बनाने का काम शुरू किया था। वे अन्य से कम दर पर जेवर बना रहे थे। तीन साल में ज्वैलरों का भरोसा जीत लिए थे। फिर भारी मात्रा में सोना-चांदी व रुपए जमा होने पर रफ्फूचक्कर हो गए थे।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: पहले ज्वैलर्स का विश्वास जीता, फिर 1 करोड़ का सोना-चांदी लेकर भागे 2 भाई, पुलिस के डर से किया ऐसा काम

ट्रेंडिंग वीडियो