पुलिस के अनुसार भगत की कोठी विस्तार योजना निवासी राहुल श्रीवास्तव गत 12 अप्रेल की दोपहर 1.28 बजे रुपए निकालने के लिए सरस्वती नगर में एचडीएफसी के एटीएम गया था, जहां उन्होंने डेबिट कार्ड स्वैप किया, लेकिन कार्ड मशीन में फंस गया। उसने तीन-चार बार प्रयास किए, लेकिन कार्ड बाहर नहीं आया। एटीएम के अंदर हेल्पलाइन बताकर हाथ से एक मोबाइल लिखे थे। पीडि़त ने मदद के लिए उस नम्बर पर बात की। सामने से अनजान व्यक्ति ने कैंसल बटन दबाने व कार्ड के पिन नम्बर दर्ज करने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर पीडि़त ने दो बार ऐसा किया, लेकिन कार्ड बाहर नहीं आया। उस अनजान व्यक्ति ने शाम को तकनीकी विशेषज्ञ के आने की सूचना दी। तब पीडि़त अपने घर लौट गया। कुछ देर बाद उसे कार्ड से रुपए निकालने के दो एसएमएस मिले। वह एटीएम पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। हाथ से लिखे हेल्पलाइन नम्बर भी गायब थे। पीडि़त ने बैंक कर्मचारियों से बात की। डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाया। साइबर पॉर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।