न्यायिक हिरासत में भेजा
चारों को सोमवार को जोधपुर की आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं। विभाग अब तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित नेटवर्क की गहन जांच में जुटा हुआ है।जयपुर में विदेशी महिला से 3.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद
इसी सप्ताह डीआरआइ ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन मूल की महिला को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला दिल्ली से ड्रग्स लेकर जयपुर पहुंची थी। जांच के दौरान उसके पास से 1.782 किलोग्राम एमफेटामाइन (सिंथेटिक ड्रग्स) बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।एक ही सप्ताह में दो बड़ी कार्रवाई
जोधपुर में 1.3 किलो सोना जब्त, 1.26 करोड़ रुपए मूल्य।जयपुर एयरपोर्ट पर 1.782 किलो एमफेटामाइन ड्रग्स जब्त। 3.5 करोड़ रुपए मूल्य।