लोको पायलट ने रेल रोककर लड़की के शव को घटनास्थल से उठाकर रेलवे स्टेशन भीकमकोर पर रखा। सूचना मिलते ही मतोड़ा पुलिस व रेलवे पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा लड़की के परिजनों का पता लगाकर सूचना दी। भागीरथ राम (एएसआई) पुलिस थाना मतोड़ा ने बताया कि बालिका मूली (15) पुत्री विरमाराम मेघवाल इंदो की ढाणी द्वितीय की निवासी है।
मृतक बच्ची ओसियां अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द करवा दिया। मौत के कारण का अनुसंधान किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। घर से बकरियां चराने निकली थी।