scriptबकरियां चराने घर से निकली थी मासूम, ट्रेन ने मारी टक्कर, धड़ से अलग हो गया सिर | Fifteen year old girl died in Jodhpur train accident | Patrika News
जोधपुर

बकरियां चराने घर से निकली थी मासूम, ट्रेन ने मारी टक्कर, धड़ से अलग हो गया सिर

परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और घर से बकरियां चराने निकली थी।

जोधपुरApr 14, 2025 / 08:51 pm

Rakesh Mishra

Train accident
राजस्थान के जोधपुर में भीकमकोर-हरलाया के बीच रेलवे लाइन पर एक पंद्रह वर्षीय बालिका की रेलगाड़ी के आगे आ जाने से मौत हो गई। ट्रेन जैसलमेर से जोधपुर की तरफ आ रही थी। हरलायां स्टेशन से कुछ दूरी पर ही पिलर संख्या 15 के पास ट्रेन के आगे आने से लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया।
लोको पायलट ने रेल रोककर लड़की के शव को घटनास्थल से उठाकर रेलवे स्टेशन भीकमकोर पर रखा। सूचना मिलते ही मतोड़ा पुलिस व रेलवे पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा लड़की के परिजनों का पता लगाकर सूचना दी। भागीरथ राम (एएसआई) पुलिस थाना मतोड़ा ने बताया कि बालिका मूली (15) पुत्री विरमाराम मेघवाल इंदो की ढाणी द्वितीय की निवासी है।
मृतक बच्ची ओसियां अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द करवा दिया। मौत के कारण का अनुसंधान किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। घर से बकरियां चराने निकली थी।

Hindi News / Jodhpur / बकरियां चराने घर से निकली थी मासूम, ट्रेन ने मारी टक्कर, धड़ से अलग हो गया सिर

ट्रेंडिंग वीडियो