scriptजोधपुर के MDM हॉस्पिटल के जनाना विंग ICU में लगी आग, भभका था ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप | Fire broke out in the ICU of the women wing of MDM Hospital in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर के MDM हॉस्पिटल के जनाना विंग ICU में लगी आग, भभका था ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप

Fire in MDM Hospital: मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया गया। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

जोधपुरMar 31, 2025 / 04:03 pm

Rakesh Mishra

jodhpur mdm hospital fire
राजस्थान के जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में सोमवार को आग लग गई। घटना जनाना विंग के आईसीयू की है। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह आग आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले पाइप में लगी थी।

आग पर पाया काबू

मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया गया। हालांकि फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने फायर सेफ्टी के सिलेंडर से आग को बुझा दिया। वहीं आग लगने की सूचना पर बासनी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी।
यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जोधपुर में स्त्री एवं शिशु चिकित्सालय उम्मेद अस्पताल के शिशु ओपीडी ब्लॉक में अचानक आग लग गई थी। गनीमत थी कि ओपीडी का समय पूरा हो गया था और कुछ जांच करवाने वाले मरीज व परिजन ही थे। आग एएनसी कक्ष के रिकॉर्ड रूम में लगी थी, जिसमें कुछ फाइलें जली थी। तीन नम्बर कक्ष में धुआं उठा और कई दस्तावेज जल गए। आग विकराल नहीं हुई और स्टाफ ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर के MDM हॉस्पिटल के जनाना विंग ICU में लगी आग, भभका था ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप

ट्रेंडिंग वीडियो