जोधपुर में ये होगा कार्यक्रम
राजस्थान दिवस पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन जोधपुर की ओर से रविवार को शाम 7 से 9 बजे तक जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। राजस्थान दिवस पर शहर के राजकीय स्मारकों पर आगंतुकों का प्रवेश निशुल्क रखा जाएगा। पर्यटन विभाग जोधपुर की उप निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया कि रविवार को शाम 7 से 9 के बीच ’डेजर्ट सिफनी’ कार्यक्रम में भूंगर खान (बाड़मेर) प्रस्तुति देंगे। इस दौरान् कवि सम्मेलन भी होगा। कवि समेलन में लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, धमचक मुलथानी, पूर्णिमा जायसवाल ‘अदा’, विवेक पारीक भाग लेंगे। सांस्कृतिक संध्या के सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना पर आधारित होंगे।
यह भी पढ़ें