scriptजोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम टेक्नीशियन 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | Jodhpur ACB arrested Discom technician while taking bribe of 10 thousand rupees | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम टेक्नीशियन 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Jodhpur ACB: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आरोपी खेमचंद ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से तीन हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल किए थे।

जोधपुरJan 25, 2025 / 12:26 pm

Rakesh Mishra

jodhpur acb action

पत्रिका फोटो

Jodhpur News: जोधपुर एसीबी की ग्रामीण टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के टेक्नीशियन प्रथम (लाइनमैन) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता विद्युत विभाग सेखाला डिस्कॉम में कार्यरत खेमचंद ने परिवादी को शीट फाड़ने की धमकी दी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। परिवारी ने बताया कि बिजली कनेक्शन पर केतूकला के विद्युत विभाग के टेक्नीशियन ने एक लाख रुपए की शीट फाड़ने की धमकी दी थी। इसके एवज में उसने परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सत्यापन के दौरान लिए 3 हजार

इसके बाद उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। टीम ने शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए खेमचंद को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि आरोपी खेमचंद ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से तीन हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल किए थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।

झंवर थानाधिकारी हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि जनवरी महीने में ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाल रोड पर पासपोर्ट कार्यालय के पास 50 हजार रुपए रिश्वत लेने पर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
यह वीडियो भी देखें

सरकारी बोलेरो में बैठकर रिश्वत ली

उसने पहले परिवादी के कार्यालय में रिश्वत ली थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगे होने पर लौटा दी और बाहर आकर सरकारी बोलेरो में बैठकर रिश्वत ली। परिवादी के खिलाफ झंवर थाने में गत दिसम्बर मकान में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया था। थानाधिकारी मूलाराम जांच अधिकारी है। इस मामले को रफा-दफा करने की एवज में पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम टेक्नीशियन 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो