scriptजोधपुर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 6.5 डिग्री | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 6.5 डिग्री

जोधपुर व आसपास के इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा।

जोधपुरJan 07, 2025 / 05:56 pm

योगेंद्र Sen

1/6
सुबह छाया रहा कोहरा।
2/6
सुबह छाया रहा कोहरा और सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर जाते युवक।
3/6
सर्दी में जोधपुर पर्यटकों से गुलजार है। मंडोर उद्यान में भ्रमण करते विदेशी पर्यटक।
4/6
सर्दी में जोधपुर पर्यटकों से गुलजार है। मंडोर उद्यान में भ्रमण करते विदेशी पर्यटक।
5/6
सर्दी से राहत पाने के लिए धूप सेवन करते बच्चे।
6/6
मंडोर उद्यान घूमने के लिए आए पर्यटक एवं छोटे बच्चे गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / जोधपुर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 6.5 डिग्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.