scriptJodhpur Crime: नाकाबंदी तोड़कर भागे 2 तस्कर, जोधपुर पुलिस ने 20 KM तक किया पीछा, फिर रेतीले धोरों में दौड़कर पकड़ा | Jodhpur police arrested two smugglers who escaped after breaking the blockade | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime: नाकाबंदी तोड़कर भागे 2 तस्कर, जोधपुर पुलिस ने 20 KM तक किया पीछा, फिर रेतीले धोरों में दौड़कर पकड़ा

पुलिस को कार में 17 प्लास्टिक के कट्टों में 260 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक लोडेड अवैध देशी पिस्टल, 5 कारतूस मिले, जिनको जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

जोधपुरMar 18, 2025 / 09:48 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur police arrested two smugglers

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के जूडिया गांव सरहद में बालेसर थाना पुलिस एवं जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई कर एक कार से 260 किलो अवैध डोडा-पोस्त व एक देशी पिस्टल, 5 कारतूस जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बालेसर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों का परिवहन व बिक्री की रोकथाम के लिए ऑपरेशन भौकाल नाम का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत, बालेसर पुलिस वृताधिकारी रतन सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में बालेसर थाना अधिकारी मूलसिंह भाटी और थाना टीम के साथ जिला विशेष टीम के सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार के नेतृत्व में भागते हुए दो तस्कर दौलाराम पुत्र अर्जुनराम बिश्नोई निवासी तोलेसर पुरोहितान व जितेन्द्र पुत्र पांचाराम बिश्नोई निवासी खोखरिया को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ओर से थानाधिकारी और समस्त टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

पुलिस ने बताया कि डीएसटी के कांस्टेबल पप्पूराम की सूचना पर सरहद तोलेसर पुरोहितान गांव में नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी। कार को पुलिस जाब्ता ने रुकने का इशारा किया तो उक्त दोनों कार चालकों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर कार को भगाने लगे। ऐसे में बालेसर थाने का जाब्ता व डीएसटी टीम के चालक मदन मीणा ने कच्चे रास्तों में करीब 20 किलोमीटर तक कार का पीछा किया।
यह वीडियो भी देखें

नदी में कार छोड़कर भागे

पुलिस को पीछा करते देख सरहद जूड़िया के गोतावर नदी में कार को छोड़कर दो तस्कर भागने लगे। थानाधिकारी बालेसर मूलसिंह व डीएसटी टीम के कमांडो भवानी, मोहन व पप्पूराम ने करीब 2 किलोमीटर तक रेतीले धोरों में पीछा कर दोनों तस्करों को पकड़ा। इसके बाद कार की तलाशी ली तो 17 प्लास्टिक के कट्टों में 260 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक लोडेड अवैध देशी पिस्टल, 5 कारतूस मिले, जिनको जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया।
वहीं मौके से भागी दूसरी कार के बारे में पूछताछ की तो कार में लेखराज उर्फ पीपी बिश्नोई पुत्र दौलतराम बिश्नोई निवासी खोखरिया व विकास पुत्र श्रवणराम बिश्नोई निवासी तोलेसर होने की जानकारी दी।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Crime: नाकाबंदी तोड़कर भागे 2 तस्कर, जोधपुर पुलिस ने 20 KM तक किया पीछा, फिर रेतीले धोरों में दौड़कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो