थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सर गांव में राजौर की ढाणी निवासी भंवरलाल 50 पुत्र ढलाराम पटेल अपने परिवार के साथ दोपहर में शादी में शामिल होने लग्जरी कार में धुंधाड़ा जा रहा था। भंवरलाल खुद कार चला रहा था। धुंधाड़ा रोड पर भाचरना फांटा के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरने के बाद पेड़ से जा टकराई। कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कार में फंस गया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस भी आ गई। काफी प्रयास के बाद चालक भंवरलाल पटेल को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में मृतक के पिता ढलाराम पुत्र गुणेशराम, पत्नी मयूरदेवी, जगदीश व ढलाराम पुत्र राजूराम पटेल घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के पुत्र गोविंद की ओर से एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा गया।
मुम्बई में फैंसी व्यवसायी थे मृतक
पुलिस का कहना है कि मृतक भंवरलाल का मुम्बई में फैंसी सामान का कामकाज है। शादी में शामिल होने के लिए वो परिवार सहित गांव आए थे। शादी में शामिल होने के लिए धुंधाड़ा जा रहे थे।