scriptगर्लफ्रेंड के साथ गुजारना चाहता था समय, भटकता-भटकता पहुंच गया पुलिस थाने, और फिर… | Operation Nar-Narayan: Criminal with a bounty of 50 thousand rupees caught in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

गर्लफ्रेंड के साथ गुजारना चाहता था समय, भटकता-भटकता पहुंच गया पुलिस थाने, और फिर…

ऑपरेशन नर-नारायण: गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए कार धुलवा रहा 50 हजार का इनामी पकड़ा, 25 महीने से था फरार, आठ महीने बागेश्वर धाम व एक माह महाकुम्भ में छिपा

जोधपुरMar 05, 2025 / 09:57 pm

pushpendra shekhawat

जोधपुर. पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन ‘नर-नारायण’ के तहत ओसियां क्षेत्र में सर्विस सेंटर पर दबिश देकर 25 महीने से फरार 50 हजार रुपए के इनामी को पकड़ लिया। वह चोरी, नकबजनी व पोक्सो के मामले में फरार था। उसे भोपालगढ़ थाना पुलिस को सौंपा गया है।

महिला मित्र रखने का शौकीन

आइजी (रेंज) विकास कुमार ने बताया कि भोपालगढ़ थानान्तग्रत सुरपुरा खुर्द गांव निवासी बद्रीराम की पिछले आठ महीने से पुलिस को तलाश थी। वह शराब के साथ-साथ महिला मित्र रखने का शौकीन है। उसे नए कपड़े और चमाचम कार के साथ गर्लफ्रेंड को घूमाने में मजा आता था। इसी के चलते साइक्लोनर टीम ने तलाश शुरू की।

एक नहीं तो दूसरी के लिए लगा रहा था चक्कर

पुलिस को ​आरोपी के ऊटाम्बर गांव में महिला मित्र से मिलने आने की सूचना मिली, लेकिन महिला मित्र ने बीमारी के चलते उसे मिलने से मना कर दिया था। तब वह गांव में किसी अन्य महिला मित्र की तलाश में कार लेकर घूमता रहा। कच्चे मार्ग में कार धूल से सन गई। वह कार की सर्विस करवाने के लिए गांव के पास सर्विस सेंटर पहुंचा, जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बद्रीराम को पकड़ लिया।

सौ-सौ रुपए प्रतिदिन के किराए पर धाम में रहा

आइजी रेंज विकास कुमार ने बताया कि फरारी के दौरान बद्रीनाथ वर्ष 2023-24 में आठ महीने तक बागेश्वर धाम में रहा। वह सौ-सौ रुपए प्रतिदिन के किराए पर रहकर बागेश्वर धाम से मिलने की पर्ची निकलने का इंतजार करता रहा। जनवरी-फरवरी में वह एक महीने तक महाकुम्भ में भी छिपा रहा था।

ये है ऑपरेशन नर-नारायण नाम

नर और नारायण दो पहाडियों के मध्य बद्रीनाथ मंदिर है। नर की विषय वासना और नारायण की साधना शोध के मध्य बद्रीराम का जीवन भटक रहा था। इसी से ऑपरेशन का नाम नर-नारायण रखा गया।

Hindi News / Jodhpur / गर्लफ्रेंड के साथ गुजारना चाहता था समय, भटकता-भटकता पहुंच गया पुलिस थाने, और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो