scriptAC बस में चलता था गंदा काम, पुलिस ने दी दबिश तो आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती | Prostitution Dirty Work Going In AC Mini Bus Man-Woman In Objectionable Condition Caught In Police Raid | Patrika News
जोधपुर

AC बस में चलता था गंदा काम, पुलिस ने दी दबिश तो आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती

Police Raid On Prostitution Center In AC Bus: राजस्थान के जोधपुर की एक युवती व एक युवक संदिग्ध हालात में पाए गए। पुलिस ने संचालक अशोक सिंह को हिरासत में लिया।

जोधपुरApr 02, 2025 / 02:11 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

देह व्यापार: पुलिस ने रणजीत नगर में एसी बस में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर दबिश देकर संचालक और युवती को पकड़ा। एसी मिनी बस में बेड सहित सुविधाएं देकर देह व्यापार करवाया जा रहा था।

संबंधित खबरें

सिटी सी डिवीजन के पुलिस उप निरीक्षक आरडी गोहिल को मुखबिर से सूचना मिलने पर रणजीतनगर इलाके में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के पुत्र अशोक सिंह की एसी मिनी बस में देह व्यापार स्थल पर छापा मारा गया, जहां राजस्थान के जोधपुर की एक युवती व एक युवक संदिग्ध हालात में पाए गए। पुलिस ने संचालक अशोक सिंह को हिरासत में लिया। उससे चार मोबाइल, एक टैम्पो, एक कार व 15 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
आरोपी को पहले भी अपने घर पर देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। उसकी कार पर पुलिस लिखी नंबर प्लेट के दुरुपयोग करने पर अलग से धारा जोड़ी गई है। द्वारका निवासी एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। युवती ने कबूल किया कि वह दो दिन पहले जोधपुर से आई थी। आरोपी अशोक सिंह ग्राहकों से रुपए वसूलता है। इसमें से आधे रुपए युवती को देकर शेष खुद रखता था। युवती से ग्यारह हजार रुपए जब्त किए गए हैं। उसे सुधार गृह भेजा गया है।

Hindi News / Jodhpur / AC बस में चलता था गंदा काम, पुलिस ने दी दबिश तो आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती

ट्रेंडिंग वीडियो