भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से, रविवार को 3.30 घंटे देरी से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस
Jodhpur News : रेलवे से बड़ी न्यूज। भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज शनिवार से चलेगी। वहीं मरुधर एक्सप्रेस रविवार 23 मार्च को 3.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
Jodhpur News : भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार को भगत की कोठी से चलेगी। वहीं रेलवे के अनुसार जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस रविवार 23 मार्च को जोधपुर से साढ़े तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच चार ट्रिप के लिए प्रारंभ की गई फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 04827 शनिवार को तीसरे ट्रिप के लिए सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04828 रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
मरुधर एक्सप्रेस रविवार को 3.30 घंटे देरी से होगी रवाना
रेलवे के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से 23 मार्च को ट्रेन 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 3.30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। मरुधर एक्सप्रेस का जोधपुर से प्रस्थान करने का निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे है।