scriptRajasthan Politics : “षड़यंत्र” के बयान पर सियासत तेज, गहलोत-देवनानी आमने-सामने ! | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Politics : “षड़यंत्र” के बयान पर सियासत तेज, गहलोत-देवनानी आमने-सामने !

Rajasthan Politics राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक दो दिन पहले दिए और रविवार को दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है। जोधपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आप महसूस करोगे हमारी शानदार योजनाएं थी पिछली सरकार की आज आप चले जाओ कोई गांव में मेरा चैलेंज है राजस्थान में किसी गांव में चले जाओ मैने मुख्यमंत्री को आगाह किया 2-3 बार आपके हित में मैं कह रहा हूं गांव में लोग क्या बात करते हैं आपकी गवर्मेंट के बारे में,जरा सुनकर आइए हमारे बारे में वो क्या बोलते हैं सरकार नहीं आई अब क्या पश्चाताप उनको हो रहा है क्या फील हो रहा है सब आपको मालूम पड़ जाएगा

जोधपुरJun 29, 2025 / 07:55 pm

abhishek

6 days ago

Hindi News / Videos / Jodhpur / Rajasthan Politics : “षड़यंत्र” के बयान पर सियासत तेज, गहलोत-देवनानी आमने-सामने !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.