scriptOperation Sindoor के बाद पाकिस्तान ने भारत के सामने क्यों टेके घुटने? मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा खुलासा | Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat said that Pakistan requested ceasefire due to army precise response | Patrika News
जोधपुर

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान ने भारत के सामने क्यों टेके घुटने? मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा खुलासा

Operation Sindoor: गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि सेना ने जिस तरह से सटीक जवाब दिया, उससे पाकिस्तान को मजबूर होकर सीजफायर करने के लिए डीजीएमओ स्तर पर आग्रह करना पड़ा।

जोधपुरMay 18, 2025 / 03:34 pm

Rakesh Mishra

Operation Sindoor
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि भारतीय सेना के सटीक जवाब के कारण पाकिस्तान ने सीजफायर का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विश्वभर में जो लोग साल 2014 से पहले की परिस्थितियों के चलते हुए भारत को एक कमजोर देश मानते थे, उन्होंने भी भारत की सैन्य क्षमता और सैनिकों की शक्ति को पहचाना है।

संबंधित खबरें

रविवार को तिरंगा यात्रा के लिए गृह जनपद जोधपुर पहुंचे शेखावत ने कहा कि पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश था कि इस दुर्दांत आतंक घटना के पीछे खड़े हर व्यक्ति को कल्पना से परे सजा मिलेगी।

सेना ने दिया सटीक जवाब

भारत की पराक्रमी सेना के ऑपरेशन सिंदूर से देश के 140 करोड़ लोगों का सीना गर्व के साथ में ऊंचा हुआ। सभी भारतीय असीम उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने जिस तरह से सटीक जवाब दिया, उससे पाकिस्तान को मजबूर होकर सीजफायर करने के लिए डीजीएमओ स्तर पर आग्रह करना पड़ा।
यह वीडियो भी देखें

प्रधानमंत्री के 22 मई को मारवाड़ दौरे से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन का संदेश केवल राजस्थान तक नहीं, देशभर में जाने वाला है। प्रधानमंत्री देशभर में बन रहे 100 अमृत स्टेशस का उद्घाटन करेंगे। वेटरन सोल्जर्स से संवाद करेंगे।

पर्यटन पर दिया जवाब

पहलगाम घटना के बाद कश्मीर में पर्यटन पर पड़ रहे प्रभाव पर शेखावत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बहुत प्रभाव ओवरऑल पर्यटन पर पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन रिवाइवल होने लगा है। आतंकी घटना के तीसरे दिन से रिवाइवल शुरू हो गया था। मैं यह मानता हूं कि आने वाले महीने में पिछली कमी पूरी हो जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान ने भारत के सामने क्यों टेके घुटने? मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो