scriptजोधुपर: ननिहाल आए दो मासूम बच्चों की हौद में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Two innocent children died due to drowning in a tank in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधुपर: ननिहाल आए दो मासूम बच्चों की हौद में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जोधपुर जिले की तिंवरी तहसील के बड़ा कोटेचा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आए दो मासूम बच्चे नहाने के दौरान हौद में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

जोधपुरApr 16, 2025 / 03:37 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan police

प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर। जिले की तिंवरी तहसील के बड़ा कोटेचा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आए दो मासूम बच्चे नहाने के दौरान हौद में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में कुलदीप (7) पुत्र अनोप सिंह और लक्ष्मी (8) पुत्री कान सिंह शामिल हैं। दोनों बच्चे अपने ननिहाल बड़ा कोटेचा गांव आए हुए थे। दोपहर को तेज गर्मी के चलते वे खेत में बने हौद पर नहाने चले गए। नहाते समय संतुलन बिगड़ने से दोनों गहराई में चले गए और डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांववाले मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को हौद से बाहर निकालकर गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

ढाई साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला, जबड़े में दबोचकर गाल फाड़ा, 10 टांके आए, सिर और कान भी नोंचा

सूचना मिलने पर मथानिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

दो मासूम बच्चों की अचानक हुई मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Jodhpur / जोधुपर: ननिहाल आए दो मासूम बच्चों की हौद में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो