scriptCG News: दर्दनाक सड़क हादसा! सांसद के फॉलो वाहन ने बाइक को ठोका, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर | CG News: Tragic accident involving Kanker MP follow car, 2 dead | Patrika News
कांकेर

CG News: दर्दनाक सड़क हादसा! सांसद के फॉलो वाहन ने बाइक को ठोका, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहें है, इसी बीच अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव में कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

कांकेरFeb 25, 2025 / 10:24 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: दर्दनाक सड़क हादसा! सांसद के काफिले के फॉलो वाहन ने बाइक को ठोका, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
CG News: कांकेर सांसद भोजराज नाग की फॉलो गाड़ी ने सोमवार रात एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार तीन लोगों में से 2 की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बताते हैं कि घटना के वक्त सांसद भानुप्रतापपुर से अपने घर अंतागढ़ लौट रहे थे।

CG News: ऐसे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

इसी बीच पोड़गांव के पास यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, रात 9 बजे के करीब स्टेट हाईवे-5 में पोड़गांव के पास सांसद के काफिले में शामिल गाड़ी सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई। इस पर तीन युवक गिरधारी समरथ, खुमेश्वर समरथ और टामेश्वर देहारी सवार थे।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: सड़क किनारे उल्टी कर रहे युवक को ट्रेलर ने रौंदा, हो गई मौत

CG News: हादसे में गिरधारी और खुमेश्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टामेश्वर की हालत गंभीर बताई जा रही है। अंतागढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।
शुभम तिवारी, एसडीओपी, अंतागढ़: सांसद भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग रॉन्ग साइड में सामने से आ रहे थे। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। एक घायल है।

Hindi News / Kanker / CG News: दर्दनाक सड़क हादसा! सांसद के फॉलो वाहन ने बाइक को ठोका, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो