scriptCG News: 50 किमी दूर सरकारी दफ्तरों को वापस लाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा आदिवासी समाज, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब | CG News: Tribal society reaches High Court to bring back government offices | Patrika News
कांकेर

CG News: 50 किमी दूर सरकारी दफ्तरों को वापस लाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा आदिवासी समाज, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Kanker News: बस्तर के कोयलीबेड़ा की पहचान आदिवासी ब्लाक के रूप में होती है। यहां राज्य शासन के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा था।

कांकेरNov 15, 2024 / 02:20 pm

Khyati Parihar

CG News
CG News: कांकेर जिला बनने के बाद से कोयलीबेडा को ब्लाक बनाया गया है। परंतू ब्लाक का सारा सरकारी काम काज व कार्यालय पंखाजूर में है जो कोयलीबेडा से 50 किमी की दूर है। कोयलीबेड़ा के ग्रामीणों को सरकारी कामों के लिए दिक्कते हो रही है।
लोगों का कहना है कि कोयलीबेड़ा की पहचान आदिवासी विकासखण्ड के रूप में होती है। यहां राज्य शासन के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा था। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कोयलीबेडा ब्लाक से विभागों को पखांजूर में लिंक कार्यालय के नाम से शिट कर दिया गया है। कोयलीबेड़ा ब्लाक के ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में पीआईएल आचिका दायर कर विभागों को वापस कोयलीबेड़ा ब्लाक में खोलने की मांग की है।

20 पंचायतों के ग्रामीणों कर रहे परेशानी का सामना

हाईकोर्ट के रूख को देखते हुए राज्य शासन ने जवाब पेश करने के लिए कुछ दिनों की मोहल्लत मांगा है। कोयलीबेड़ा ब्लाक में वर्षों से अलग-अलग विभागों के कर्यालय चल रहे थे। कुछ वर्ष पहले एक राजनीतिक दबाव से कलेक्टर ने सभी विभागों को पखांजूर शिट करने का आदेश जारी कर दिया था। कलेक्टर के आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल हुआ और सभी विभागों को पखांजूर शिट कर दिया गया है। कलेक्टर के इस आदेश से कोयलीबेड़ा ब्लाक के आसपास के 20 पंचायतों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा- पत्नी धार्मिक मान्यताओं और आस्था का अपमान करे तो तलाक उचित, जानें क्या है पूरा मामला?

ब्लाक मुख्यालय से दूर होने के कारण लोगों को अपने कामकाज के लिए पखांजूर जाना पड़ता है। इससे समय भी अधिक लगता है और आर्थिक रूप से नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। गांव से कार्यालयों के दूर होने के कारण समय पर काम भी नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी। किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय निवासी सहदेव उसेंडी ने अधिवक्ता सतीश गुप्ता व यूएनएस देव के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

केंद्र सरकार से मांगा जवाब

मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने राज्य व केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया था। सभी पक्षों को सुनने के बाद डिवीजन बेंच ने एक जुलाई 2024 को जनहित याचिका को जरुरी दिशा निर्देशों के साथ निराकृत कर दिया था।
डिवीजन बेंच द्वारा पीआईएल को निराकृत किए जाने के बाद याचिकाकर्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 24 जुलाई 2024 को पुनर्विलोकन आवेदन पेश किया था। याचिकाकर्ता के आवेदन पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 15 अक्टूबर 24 को जनहित याचिका की फिर से सुनवाई का आदेश देते हुए रिस्टोर कर लिया। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि अब तक पक्षकारों की ओर से जवाब पेश नहीं किया गया है। उसे रिज्वाइंडर पेश करने का भी अवसर नहीं मिला है।
मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। राज्य शासन की ओर से पैरवी करते हुए महाधिवक्ता कार्यालय के ला अफसरों ने जवाब पेश करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने तीन सप्ताह का समय दिया है। अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद की तिथि कोर्ट ने तय कर दी है।

Hindi News / Kanker / CG News: 50 किमी दूर सरकारी दफ्तरों को वापस लाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा आदिवासी समाज, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो