scriptछत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें | Patrika News
कांकेर

छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें

CG News: कांकेर जिला मुख्यालय के महानदी तट पर बसा हुआ देवरी गांव जिसे अंचल के लोग बालाजी देवरी गांव के नाम से जानते हैं।

कांकेरApr 15, 2025 / 01:26 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें
1/6
CG News: कांकेर जिला मुख्यालय के महानदी तट पर बसा हुआ देवरी गांव जिसे अंचल के लोग बालाजी देवरी गांव के नाम से जानते हैं। जहां पर भक्तों द्वारा प्रभु श्री हनुमान के जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें
2/6
CG News: भगवान का जन्म उत्सव मनाने देवरी गांव के विख्यात मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भींड़ देखी गई। यहां पर मंदिर में विराजमान भगवान हनुमान जी की प्रतिमा दुनिया भर की प्रतिमाओं में अद्भूत है। अपने आप में अनोखी भगवान हनुमान की ये एक ऐसी प्रतिमा है जिसमे भक्त दो अलग अलग दिशाओं से भगवान के बाल्यावस्था एवं युवावस्था के सीधे दर्शन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें
3/6
CG News: इस सिद्ध मंदिर में साक्षात विराजमान प्रभु हनुमान जी अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं वहीं सच्चे मन से मांगी गई उनकी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। इस मंदिर परिसर में वर्षों से एक विशाल वटवृक्ष भी लगा हुआ दिखाई देता है। यहां पर प्रभु के दर्शन करने के लिए आने वाले सभी भक्त इसी विशाल वृक्ष की शाखाओं पर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए लाल कपड़े के भीतर एक नारियल व कुछ पूजन सामग्री रखकर बांधते हैं।
छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें
4/6
CG News: इस वृक्ष पर अब तक असंख्य भक्तों ने नारियल बांधे हुए हैं और धीरे-धीरे उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी हो रही हैं। बालाजी मंदिर समिति के पास स्वयं की कृषि भूमि है। जो की जिला प्रशासन के अधीन है। मंदिर की भूमि से जिला प्रशासन को राजस्व भी मिल रहा है। इस मंदिर की चर्चा बागेश्वर धाम के आचार्य पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भी कर चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें
5/6
CG News: उन्होंने वर्ष 2017 में रामनगर कांकेर में मंदिर की दिव्यता का उल्लेख किया था। उन्होनें कांकेर जिले के देवरी गांव में भगवान बालाजी की बेहद प्राचीन एवं सिद्ध मंदिर मौजूद होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भगवान बालाजी का ये मंदिर आने वाले समय में बहुत विख्यात होगा और उन्हें इस मंदिर से भगवान बालाजी का बुलावा मिल चुका है।
छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें
6/6
CG News: वे इस मंदिर में भगवान के दर्शन पाने कभी भी पहुंच सकते हैं। इस मंदिर के पुजारी श्री मनोहर नेताम ने भगवान बालाजी के मंदिर और इसकी दिव्यता के बारे में बहुत कुछ रोचक जानकारी दी है। वहीं पुजारी ने अपने बचपने से ही इस मंदिर में भगवान बालाजी, भगवान जगन्नाथ, भगवान शिव जी, भगवान गजानन स्वामी जी की सेवा एवं पुजा अर्चना करने की बात कही।

Hindi News / Photo Gallery / Kanker / छत्तीसगढ़ के इस चमत्कारी बालाजी मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी महिमा, जानें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.