अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में असलहे बरामद, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तिर्वा मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वकील राजेश तिवारी मेडिकल कॉलेज में उपचार करने आए नीलू यादव से मिलने की बात करता है। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। बोले बिना अदालत के आदेश से आप मिल नहीं सकते। राजेश तिवारी ने अपनी बात दोहराई। इस पर मौके पर हंगामा शुरू हो गया।अधिवक्ता राजेश तिवारी ने कहा- आप कमलेश कुमार नीलू की हत्या करना चाहते।
सीओ ने कहा कि लेकिन आप मिल नहीं सकते।
वकील- सीओ साहब कायदे से रहो
सीओ-आप भी कायदे से रहो
इस बीच दोनों पक्षों में माहौल गर्म होता देख वकील राकेश तिवारी को अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया गया।
क्या कहती है कन्नौज पुलिस?
![कन्नौज पुलिस का जवाब](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250209_083421.jpg)