उत्तर प्रदेश के कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे 25 वर्षीय नेहा और 35 वर्षीय रानी देवी निवासीगण मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद की मौत हो गई। जबकि 6 वर्षीय शनि, 30 वर्षीय सुशील कुमार, 8 वर्षीय सिया, 6 वर्षीय श्रेया, 5 वर्षीय गुड़िया घायल हो गई। जिन्हें उपचार के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिलग्राम हरदोई से वापस फर्रुखाबाद आ रहे थे
परिजनों ने बताया कि कार सवार बिलग्राम हरदोई से वापस फर्रुखाबाद आ रहे थे। सभी शादी में शामिल होने के लिए गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। गुरसहायगंज थाना पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।