कालेज के अंदर की घटना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित नवाब सिंह यादव के इंटर कॉलेज में 12 अगस्त 2024 को घटना हुई थी। जिसमें नाबालिग किशोरी की बुआ अपनी भतीजी को बहला-फुसलाकर ले गई थी। आरोप है कि नवाब सिंह यादव कालेज के अंदर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी जानकारी डायल 112 पर नाबालिग किशोरी ने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को नवाब सिंह यादव और नाबालिग किशोरी की बुआ मिली। जिसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था। 10 दिन पहले ही पाक्सो एक्ट के मामले में नवाब सिंह यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी।
तीन नए मुकदमे दर्ज हुए हैं
इधर डॉक्टर दंपति और स्कूल प्रिंसिपल को धमकाने का नया मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने वाली डॉक्टर ने नवाब सिंह यादव, नीलू सिंह, पाक्सो एक्ट कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता, बुआ के खिलाफ जान से मारने की तहरीर दी। इसके साथ ही डॉक्टर के पति ने भी पुलिस को बताया कि नवाब सिंह यादव के समर्थक सत्येंद्र और हरि ओम ने घर पर आकर ने धमकी दी है।
तीसरा मुकदमा प्रिंसिपल ने दर्ज कराया
जबकि तीसरी शिकायत बचपन स्कूल के प्रिंसिपल ने नीलू यादव के समर्थकों पर दर्ज कराई है। इन मामलों में नवाब सिंह यादव, नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे इस मामले की जांच करेंगे।