उत्तर प्रदेश के कानपुर निराला नगर के निवासी निशांत सुमन राज का ईमेल आत्महत्या के कारण पर से पर्दा हटता है। अपने ईमेल की शुरुआत :हाय बेब… से किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज हमारी शादी की सालगिरह है। हैप्पी एनिवर्सरी। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं मैं मृत्यु के नजदीक पहुंच रहा हूं। अपने पत्र में उन्होंने 3 साल के दौरान बताए गए क्षणों को याद किया। टोस्ट और चाय की भी बातें लिखी गई हैं।
प्रार्थना मौसी पर भी आरोप लगाया
निशांत सुमन राज ने प्रार्थना मौसी और उनके परिवार पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि इस परिवार पर में काफी विश्वास करता था। लेकिन यह लोग मुझे खत्म करने के लिए तैयार हैं। मेरी मां मेरे कारण बहुत कुछ सह रही है और मुझे लगता है कि उनके सारे दर्द की वजह मैं हूं। मेल में पारिवारिक रिश्ते को भी बताया गया है। एक लाख की ईएमआई भरने को लेकर के भी उन्होंने भरते भरते थक चुका हूं।
क्या कहती हैं मां नीलम चतुर्वेदी?
मां नीलम चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री यूपी, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र से अपनी शिकायत ऑनलाइन और रजिस्ट्री के साथ पहुंचाई है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। अब तक बेटे की पत्नी अपूर्वा की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस से अपूर्व को गिरफ्तार करने की।