scriptफिल्म प्रोड्यूसर ने आत्महत्या के 25 दिन पहले दे दी थी पत्नी को जानकारी, गिरफ्तारी न होने पर निराशा | Film producer suicide: informed wife about committing suicide 25 days before | Patrika News
कानपुर

फिल्म प्रोड्यूसर ने आत्महत्या के 25 दिन पहले दे दी थी पत्नी को जानकारी, गिरफ्तारी न होने पर निराशा

Film producer suicide, informed wife about committing suicide 25 days before कानपुर के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर ने मुंबई के होटल में आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी उसने आत्महत्या के 25 दिन पहले अपनी पत्नी को ईमेल के जरिए भेज दी थी। मां ने बहू की गिरफ्तारी की मांग की है।

कानपुरMar 26, 2025 / 02:30 pm

Narendra Awasthi

मृतक की फाइल फोटो
Film producer suicide, informed wife about committing suicide 25 days before कानपुर के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर ने बीते 28 फरवरी को मुंबई के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। इसके पहले 9 फरवरी को उन्होंने अपनी पत्नी को ईमेल करके आत्महत्या करने की जानकारी दे दी थी। पत्नी यह जानकारी 25 दिनों तक सबसे छुपाए रखी। परिवार के सदस्यों को बता देती तो शायद वह आत्महत्या ना करता। फिल्म प्रोड्यूसर के सामानों के निरीक्षण के दौरान पुराना मोबाइल हाथ लगा। जिसमें यह जानकारी निकलकर सामने आई। समाज सेविका मां नीलम चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बेटे के मौत के गुनहगार की गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें

जिलाधिकारी की घोषणा: 28 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, चेटीचंड 30 मार्च को

उत्तर प्रदेश के कानपुर निराला नगर के निवासी निशांत सुमन राज का ईमेल आत्महत्या के कारण पर से पर्दा हटता है। अपने ईमेल की शुरुआत :हाय बेब… से किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज हमारी शादी की सालगिरह है। हैप्पी एनिवर्सरी। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं मैं मृत्यु के नजदीक पहुंच रहा हूं। अपने पत्र में उन्होंने 3 साल के दौरान बताए गए क्षणों को याद किया। टोस्ट और चाय की भी बातें लिखी गई हैं।

प्रार्थना मौसी पर भी आरोप लगाया

निशांत सुमन राज ने प्रार्थना मौसी और उनके परिवार पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि इस परिवार पर में काफी विश्वास करता था। लेकिन यह लोग मुझे खत्म करने के लिए तैयार हैं। मेरी मां मेरे कारण बहुत कुछ सह रही है और मुझे लगता है कि उनके सारे दर्द की वजह मैं हूं। मेल में पारिवारिक रिश्ते को भी बताया गया है। एक लाख की ईएमआई भरने को लेकर के भी उन्होंने भरते भरते थक चुका हूं।‌

क्या कहती हैं मां नीलम चतुर्वेदी?

मां नीलम चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री यूपी, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र से अपनी शिकायत ऑनलाइन और रजिस्ट्री के साथ पहुंचाई है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। अब तक बेटे की पत्नी अपूर्वा की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस से अपूर्व को गिरफ्तार करने की। ‌

Hindi News / Kanpur / फिल्म प्रोड्यूसर ने आत्महत्या के 25 दिन पहले दे दी थी पत्नी को जानकारी, गिरफ्तारी न होने पर निराशा

ट्रेंडिंग वीडियो