किन्नरों के दो गुटों के बीच चले लाठी डंडे, पांच घायल, क्या कहते हैं एसएसपी? के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो और नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 3 घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान सीएसए मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। नयागंज से गीता नगर के बीच मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का निरीक्षण के लिए कल कानपुर आ सकते हैं। लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली योजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं।
मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पार्किंग, रूट व्यवस्था और नयागंज मेट्रो स्टेशन का भ्रमण भी किया गया। जमीनी स्तर पर की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सीएसए सभागार में मंडल कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।