scriptछुट्टी: यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, देखें आदेश | Winter vacation in Basic Education Council schools till January 17, see order | Patrika News
कानपुर

छुट्टी: यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, देखें आदेश

Winter vacation in Basic Education Council schools कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्राइमरी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय से यह आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में बीएसए को भी निर्देशित किया गया है।

कानपुरJan 16, 2025 / 07:16 am

Narendra Awasthi

Winter vacation in Basic Education Council schools उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से नियंत्रित सभी विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश और बढ़ा दिया गया है। अब विद्यालयों में तीन दिनों की और छुट्टी रहेगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस का खंडन: चल-अचल संपत्ति का विवरण नहीं भरने वाले पुलिसकर्मियों को वेतन नहीं खबर झूठी

शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने एक्स पर शीतकालीन अवकाश के संबंध में जानकारी दी है। जिसमें 26 दिसंबर 2024 के आदेश का भी उल्लेख किया गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीत लहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश में वृद्धि की गई है। अब विद्यालय 17 जनवरी को खुलेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद से जारी आदेश

शिक्षकों को नहीं रहेगा अवकाश

इस दौरान शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को नहीं अवकाश नहीं रहेगा। बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश में बताया कि इस अवधि के दौरान शिक्षक, शिक्षिकायें, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय कार्यों को पूरा करेंगे। छात्र-छात्राओं को छुट्टी दी गई है। उन्होंने सभी बीएसए को इस आदेश का अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया है।

Hindi News / Kanpur / छुट्टी: यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, देखें आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो