हादसे की सूचना के बाद करौली के सर्राफा बाजार सहित कई इलाकों में दुकानें बंद रखी गईं। सीताबाड़ी क्षेत्र स्थित मृतकों के घर पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ जुटी है। जानकारी को मुताबिक, मृतकों में दो सगे ज्वेलर भाई अनिल सोनी (48) और ब्रजेश सोनी (45), उनकी मां गीता सोनी (63) और बहनोई सुरेश सोनी (45) शामिल हैं। सुरेश सोनी सरकारी शिक्षक थे और उनकी पोस्टिंग भरतपुर में थी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि ज्वेलर परिवार शनिवार रात करौली के सीताबाड़ी इलाके से इंदौर गया था। जहां अनिल के बेटे रानू की सगाई और गोदभराई कार्यक्रम आयोजित था। रानू बेंगलुरु में इंजीनियर हैं। रात 9 बजे परिवार मिनी बस से वापस करौली के लिए रवाना हुआ था। सगाई समारोह से लौट समय मिनी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
पुलिस का अनुमान है कि मिनी बस तेज रफ्तार में थी और संभवत: ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मिनी बस में कुल 14 लोग सवार थे। घायल 10 लोगों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से चार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल कोटा में चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटा भेजा गया है।