scriptकैलादेवी के दर्शनों को जा रहा था बयाना निवासी परिवार, रास्ते में कार-जीप में भिड़ंत में14 यात्री घायल, 6 जनों को किया जयपुर रैफर | Patrika News
करौली

कैलादेवी के दर्शनों को जा रहा था बयाना निवासी परिवार, रास्ते में कार-जीप में भिड़ंत में14 यात्री घायल, 6 जनों को किया जयपुर रैफर

हिण्डौनसिटी. बयाना मार्ग पर सूरौठ कस्बे के पास शुक्रवार अल सुबह यत्रियों से भरी ट्रेवलर जीप व लग्जरी कार में भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बयाना निवासी एक परिवार के 13 जने व गांव नीमरीपुरा निवासी कार चालक घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद 6 जनों को गंभीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया है। सूरौठ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

करौलीApr 18, 2025 / 09:52 pm

Anil dattatrey

12 hours ago

Hindi News / Videos / Karauli / कैलादेवी के दर्शनों को जा रहा था बयाना निवासी परिवार, रास्ते में कार-जीप में भिड़ंत में14 यात्री घायल, 6 जनों को किया जयपुर रैफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.