scriptकबाड़ में तब्दील हो रहे ऑटो टिपर, शहर के आधे वार्डों में ही स्वच्छता का नारा | Patrika News
करौली

कबाड़ में तब्दील हो रहे ऑटो टिपर, शहर के आधे वार्डों में ही स्वच्छता का नारा

हिण्डौनसिटी. शहर को कचरा मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर भेजे ऑटो टिपर वाहन मरमत के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं। एक दर्जन ऑटो टिपरों के कंडम होने पर दो वर्ष से अग्निशमन केन्द्र में खड़ा किया हुआ है। ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र के आधे वार्डों में ही घर-घर कचरा संग्रहण कर स्वच्छ भारत का नारा बुलंद हो पर रहा है।

करौलीJul 17, 2025 / 11:07 am

Anil dattatrey

1 day ago

Hindi News / Videos / Karauli / कबाड़ में तब्दील हो रहे ऑटो टिपर, शहर के आधे वार्डों में ही स्वच्छता का नारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.