लोगों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया। इस दौरान भारत माता के जयकारे गूंज उठे। विधायक हंसराज मीणा ने बताया कि भारतीय सेना के सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता से पाकिस्तान को पस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया।
तिरंगा रैली नगरपालिका कार्यालय से रवाना हुई, जो सपोटरा मोड़ स्थित सीतारामजी मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई। इसके बाद सीताराम मन्दिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री गजेन्द्रसिंह अडूदा, हाडौती मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सपोटरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामधन मीणा, शहर मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि भरतलाल मीणा, रूपराम मीणा, प्रदीप गुरू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा, कमलेश लोकेश नगर, भाजपा नेता सीताराम भूतिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु गुप्ता, भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपसिंह हरिया का मन्दिर आदि मौजूद रहे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद रहे।