हिण्डौनसिटी. कोटा रेल मंडल के नए डीआरएम अनिल कालरा कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन गुरुवार को दौरे पर आए। हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने अल्प ठहराव में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों को बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही प्रोजेक्ट प्रभारी और संबंधित मंडल अधिकारियों को नसीहत दी कि, ठीक से काम करो, आगे सीनियर ऑफिसर देखेंगे तो क्या कहेंगे। हर काम की सही से मॉनीटरिंग भी होनी चाहिए।
करौली•Jan 03, 2025 / 11:55 am•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / कोटा के डीआरएम अनिल कालरा बोले: ठीक से काम करो, सीनियर ऑफिसर देखेंगे तो क्या कहेंगे