scriptबाइक से कीचड़ उछटने पर झगड़े में कई घायल, 17 जने गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च | Patrika News
करौली

बाइक से कीचड़ उछटने पर झगड़े में कई घायल, 17 जने गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

हिण्डौनसिटी. शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र के शाहगंज में बाइक से कीचड़ उछटकर लगने को लेकर गुरुवार शाम को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। कपड़ों पर कीचड़ के छींटे लगने की बात पर परस्पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों के हमले में कई जने घायल हो गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में चप्पे- चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात कर स्थिति को तनाव पूर्ण बनने से पहले कंट्रोल मेें कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने कोतवाली थाना में दोनों पक्षों सहित सीएलजी की बैठक बुुलाई और शाम को वृत्त क्षेत्र के थानाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ते के साथ प्रभावित क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मारपीट व हमला की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

करौलीJan 03, 2025 / 09:53 pm

Anil dattatrey

2 weeks ago

Hindi News / Videos / Karauli / बाइक से कीचड़ उछटने पर झगड़े में कई घायल, 17 जने गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.