scriptपत्रिका रक्षा कवच…सोशल मीडिया पर भी रहें सतर्क, अनजान व्यक्ति की न लें फ्रेन्ड रिक्वेस्ट | Patrika News
करौली

पत्रिका रक्षा कवच…सोशल मीडिया पर भी रहें सतर्क, अनजान व्यक्ति की न लें फ्रेन्ड रिक्वेस्ट

हिण्डौनसिटी. वर्तमान में संदेशों और विचारों के आदान प्रदान को सबसे तेज और विश्वव्यापी माध्यम सोशल मीडिया है। जिसका लोगों को खास तौर पर किशोर और युवा पीढ़ी में खासा क्रेज है, जो दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन जरा संभल के। फॉलोअर्स और फ्रेन्ड्स बढ़ाने के चक्कर में कहीं आप साइबर क्राइम के शिकार न हो जाए। सोशल मीडिया जितना सहज है, उस पर उतना सतर्कता बरतने की जरुरत है। शुक्रवार को यह बात राजस्थान पत्रिका के अपराधों के विरुद्ध पत्रिका के अभियान के तहत जागरुकता सेमिनार में संचार निगम के अधिकारियों व बैंकर्स ने कही। साइबर अपराधियों की शातिरगिरी के बारे में जानकर छात्र-छात्राएं चौक गए।

करौलीDec 06, 2024 / 10:06 pm

Anil dattatrey

5 days ago

Hindi News / Videos / Karauli / पत्रिका रक्षा कवच…सोशल मीडिया पर भी रहें सतर्क, अनजान व्यक्ति की न लें फ्रेन्ड रिक्वेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.