हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास बने कन्या महाविद्यालय भवन का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुअल लोकार्पण करने के 6 माह बाद भी उपयोग नहीं हो पा रहा है। साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बने नवीन परिसर में समुचित सुविधाएं कायम नहीं करने से छात्राएं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चार कक्षों में पढ़ने को मजबूर हैं। स्थिति यह है कि मुयद्वार से भवन तक एप्रोच रोड नहीं बनाने से कीचड़ भरी राह में कक्षाओं तक पहुंचा दुश्वार है। ऐसे में नोडल प्राचार्य ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर राज्य सरकार से स्वीकृत राशि का शेष रही सुविधाएं जुटाने में उपयोग करने को पत्र लिखा है।
करौली•Jul 17, 2025 / 10:39 am•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / मुख्यमंत्री ने किया था लोकार्पण: 4.86 करोड़ से बने भवन में सुविधाओं का टोटा, 6 माह बाद भी शुरू नहीं उपयोग