हिण्डौनसिटी. सवा साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार जिला चिकित्सालय में सोमवार को डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई। अब क्षेत्र के किडनी रोगियों को इसके लिए दूसरे शहरों में जाने से राहत मिल गई है। चिकित्सालय की ओपीडी विंग में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता ने फीता काट व मशीनों का विधिवत पूजन कर डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। पहले दिन बयाना के गांव धाधरैन निवासी किड़नी रोगी का डायलिसिस किया गया। डायलिसिस सेवा शुरू कराने के लिए पत्रिका ने मुहिम चला कर शृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित किए थे।
करौली•May 06, 2025 / 11:53 am•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / रंग लाई पत्रिका की मुहिम :14 माह बाद जिला चिकित्सालय में डायलिसिस शुरू, किडनी रोगियों को मिली बाहर जाने से राहत