scriptकैला देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, यहां बनेगा बाईपास रोड; जाम से मिलेगा छुटकारा | Work on construction of bypass road started in Kaila Devi Karauli | Patrika News
करौली

कैला देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, यहां बनेगा बाईपास रोड; जाम से मिलेगा छुटकारा

Kaila Devi News: आस्थाधाम कैलादेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में यहां यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

करौलीJan 24, 2025 / 05:28 am

Anil Prajapat

Bypass road in Kaila Devi
करौली। आस्था धाम कैला देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में यहां यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए कैलादेवी में बाईपास सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
कैलादेवी में बाईपास सड़क निर्माण के लिए विधायक हंसराज मीना ने बुधवार को शिलान्यास किया। करीब सात 7 किलोमीटर के बाईपास निर्माण पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

विधायक ने किया शिलान्यास

इस मौके पर विधायक हंसराज मीना ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर बाईपास सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
Bypass road in Kaila Devi

जाम की समस्या होगी दूर

विधायक ने कहा कि कैलादेवी बाईपास रोड बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा इस बाईपास के जरिए आसपास के गांवों के लोगों का भी आवागमन सुगम हो सकेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही समस्याओं से अवगत कराया।

Hindi News / Karauli / कैला देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, यहां बनेगा बाईपास रोड; जाम से मिलेगा छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो