प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्याकांड में शामिल अरूण उर्फ कालिया कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है,बता दे की अरूण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। गांव से मिली जानकारी के अनुसार छह साल से अरुण बाहर रह रहा था। यह जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी की हत्या के बाद वह से फरार हो गया था।15 साल पूर्व अरूण के माता पिता खत्म हो गए थे। वही लक्ष्मी ने बताया की उनका जेठ का लड़का अरुण उर्फ कालिया अभी कुछ दिन पहले अपना खेत देखने आया था।
कासगंज•Apr 16, 2023 / 11:02 am•
Vikash Kumar
Hindi News / Videos / Kasganj / Atik ahamd murder: कुछ दिनों पूर्व खेत देखने कासगंज पहुचा था,जेठ अरुण उर्फ कालिया- लक्ष्मी