scriptविक्षिप्त हो गया एआइईईई टॉपर! इंजीनियर बेटे की हालत देखकर बिलख उठी मां | Bangalore's promising engineer found in bad condition in MP | Patrika News
कटनी

विक्षिप्त हो गया एआइईईई टॉपर! इंजीनियर बेटे की हालत देखकर बिलख उठी मां

Bangalore’s promising engineer found in bad condition in MP जब पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंपा तो उसकी मां रो पड़ी।

कटनीDec 06, 2024 / 08:34 pm

deepak deewan

Bangalore's promising engineer found in bad condition in MP

Bangalore’s promising engineer found in bad condition in MP

कटनी में स्टेशन रोड स्थित एक लॉज से विक्षिप्त अवस्था में मिले एक युवक को कोतवाली पुलिस थाने ले आई। उसके परिजनों के बारे में पता किया और उन्हें सूचना भेजी। रातभर जवानों की निगरानी में उसे सुरक्षित रखा गया और गुरुवार सुबह परिजन के पहुंचने पर युवक को सकुशल उन्हें सौंप दिया गया। बेटे की हालत देखकर मां बिलख उठी। उसकी पूछताछ में जब परिजनों ने युवक की कहानी बताई तो पुलिस अधिकारियों व जवानों के होश उड़ गए। जवान जिसे विक्षिप्त मान रहे थे वह एआइईईई (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेस एग्जामिनेशन) का टॉपर निकला।
बिहार के समस्तीपुर जिले का यह युवक अब अपनी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण दर-दर भटकने मजबूर है।कोतवाली थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश (34) पढ़नेे में होनहार था। एआइईईई में उसने देशभर में 2200 रैंक हासिल की थी। वह एनआइटी त्रिची का छात्र रहा है।
यह भी पढ़ें: पर्ची में कैसे बता देते लोगों की समस्याएं और निदान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद खोला राज

परिजनों के अनुसार जयप्रकाश बैंगलोर की एक निजी कंपनी में 20 लाख रुपए के सालाना पैकेज में नौकरी कर रहा था। वहां वह नशे का आदी हो गया और एक साल में ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद अब उसका उपचार आइजीएमस पटना में कराया जा रहा है।
2 दिसंबर को जयप्रकाश अचानक घर से बिना बताए निकल गया और उसका पता नहीं चला। इसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसके कटनी में होने की जानकारी लगी।

पुलिस ने दवाएं मंगवाकर खिलाई, रो पड़ी मां:
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा ने बताया कि युवक के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम उसे थाने ले आई थे। युवक के मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों के बताए अनुसार युवक की दवाइयां बाजार से मंगवाई गई और उसे दी गई। हालांकि युवक की रात मुश्किल से कटी। सुबह जब पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंपा तो उसकी मां रो पड़ी।

Hindi News / Katni / विक्षिप्त हो गया एआइईईई टॉपर! इंजीनियर बेटे की हालत देखकर बिलख उठी मां

ट्रेंडिंग वीडियो