अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने हल किया हिंदी व फिजिक्स का पर्चा
महापौर का जारी हुआ यह पत्र
पार्षद शशिकांत तिवारी का दोपहर में इस्तीफे की खबर व पत्र जारी होने के कुछ घंटे बाद महापौर का पत्र वायरल हुआ। पत्र क्रमांक 45 पार्षद शशिकांत तिवारी को जारी करते हुए कहा गया कि उपरोक्त विषयांतर्गत विचारोपरांत आपको मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य के रूप में मुक्त किया जाता है। इसकी सूचना नगर निगम अध्यक्ष व आयुक्त को भी महापौर ने भेजी है।
महापौर का जारी हुआ यह पत्र
पार्षद शशिकांत तिवारी का दोपहर में इस्तीफे की खबर व पत्र जारी होने के कुछ घंटे बाद महापौर का पत्र वायरल हुआ। पत्र क्रमांक 45 पार्षद शशिकांत तिवारी को जारी करते हुए कहा गया कि उपरोक्त विषयांतर्गत विचारोपरांत आपको मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य के रूप में मुक्त किया जाता है। इसकी सूचना नगर निगम अध्यक्ष व आयुक्त को भी महापौर ने भेजी है।
वर्जन
मेरा इसी बात का तो विरोध है कि जिसमें हमारी आपत्ति है उसे नहीं सुना जा रहा, एमआइसी में हमने जो न्यायसंगत बात रखी, उसपर सुनवाई नहीं हुई, इसलिए मेयर इन काउंसिल से इस्तीफा दिया है।
शशिकांत तिवारी, पार्षद।
वर्जन
पुरानी बात को एक माह बाद परिषद की बैठक में उठाना व एमआइसी के मिनिट्स पर आपत्ति दर्ज करना अनुशासनहीनता है। इसलिए पार्षद शशिकांत तिवारी को 9 दिसंबर को एमआइसी से मुक्त कर दिया गया है। पत्र एक दिन पहले ही जारी हो गया था, 10 दिसंबर को डिस्पैच हुआ है।
प्रीति सूरी, महापौर।