ऐसे किया गया षडयंत्र
संजू ने सोने की तस्दीक के लिए मैहर भेजा। 10 दिन पहले दोस्त आया। मैहर में सोने का एक टुकड़ा 5 हजार रुपए में दिया। रीवा में चेक कराया तो सोना सही मिला। 5 से 6 लाख रुपए के सोना खरीदने का फिर सौदा हुआ। हिंमाशु चतुर्वेदी और विजय तिवारी ने मिलकर रुपए एकत्रित किए और सोना खरीदने निकल पड़े। गारंटी संजू गौतम ने ली। 15 मार्च को कटनी में कुठला थाना क्षेत्र में संजू गौतम के मार्गदर्शन में इंद्रानगर बायपास के समीप पन्ना रोड में जंगल में मिलकर 7 लाख रुपए रुपए आधा पाव सोना दिया। वापस सोना लेकर रीवा रवाना हो गए। रीवा में फिर चेक कराया तो नकली निकला। युवकों के साथ संजू गौतम व जबलपुर वाले दोस्त ने मिलकर ठगी की है।
ठगी का शिकार होने वाले युवक नजदीकी लौढ़ थाने में जाकर शिकायत लेकर गए तो वहां से रिपोर्ट न लिखकर कटनी भेज दिया गया। कुठला में इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखी गई, क्योंकि सौदा गुढ़ में तय किया गया। अपराध जहां से शुरू होता है वहां पर एफआइआर होती है। बिना तस्दीक के कार्रवाई नहीं हो सकती है।
राजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला।