कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिराज तिवारी अपने चार अन्य मित्रों के साथ कार (क्रमांक एमपी 21 सीए 6730) से जबलपुर गए थे। लौटते समय रात करीब 12:30 बजे वे निवार मोड़ के पास टॉयलेट के लिए कार से नीचे उतरे। तभी जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक एमपी 20 सीएल 1220) ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऋषिराज तिवारी उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद टक्कर मारने वाली कार, ऋषिराज की खड़ी कार से भी टकरा गई, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर ही तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद उनके साथियों ने स्लीमनाबाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर ऋषिराज तिवारी को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।