scriptएमपी में दर्दनाक हादसा, नहर ने निगल ली तीन बच्चियों की जिंदगी | mp news Tragic accident Three girls drowned in Narmada canal | Patrika News
कटनी

एमपी में दर्दनाक हादसा, नहर ने निगल ली तीन बच्चियों की जिंदगी

mp news: नहर पर नहाने गईं तीन बच्चियां डूबीं, दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी…।

कटनीMar 09, 2025 / 04:55 pm

Shailendra Sharma

katni
mp news: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटना उमरियापान थाना इलाके के परसवारा गांव की है जहां नर्मदा नदी की नहर में डूबने से तीन बच्चियां डूब गईं। दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक बच्ची की तलाश की जा रही है। घटना के गांव में मातम पसर गया है । गोताखोरों और रेस्क्यू टीम की मदद से तीसरी बच्ची की तलाश नहर में की जा रही है।
उमरियापान थाना इलाके के परसवारा गांव में रविवार की सुबह तीन बच्चियां नहाने के लिए नर्मदा नदी की नहर पर गई थीं। इसी दौरान वो तीनों डूब गईं। बच्चियों की पहचान सिद्धि पटेल उम्र 12 साल, अंशिका पटेल उम्र 14 साल और मानवी पटेल उम्र 8 साल के तौर पर हुई है। इनमें से मानवी और सिद्धि सगी बहनें थीं। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। बच्चियों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें

एमपी में पति को पीटकर 5 दरिंदों ने महिला से किया गैंगरेप


घटना का पता चलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। दो बच्चियों सिद्धि और अंशिका के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि मानवी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Katni / एमपी में दर्दनाक हादसा, नहर ने निगल ली तीन बच्चियों की जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो