scriptमहाकुंभ में 2 दिन तक वाहनों की नो एंट्री ! एमपी के श्रद्धालुओं में मची खलबली | police administration stoping devotees vehicles in Katni for going Prayagraj Mahakumbh | Patrika News
कटनी

महाकुंभ में 2 दिन तक वाहनों की नो एंट्री ! एमपी के श्रद्धालुओं में मची खलबली

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर भीड़ बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती देख यूपी सरकार ने 2 दिन तक किसी भी राज्य से आने वाली गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। ऐसे में श्रद्धालुओं को एमपी के कटनी में ही रोका जा रहा है…

कटनीFeb 08, 2025 / 04:48 pm

Akash Dewani

police administration stoping devotees vehicles in Katni for going Prayagraj Mahakumbh
Prayagraj Mahakumbh: 144 साल के बाद प्रयागराज में बने महाकुंभ के मुहूर्त पर हर कोई आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। पहले मुहूर्त से ही बड़ी तादाद में देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, कुछ दिन तक स्थिति नार्मल होने के बाद प्रयागराज में भीड़ हद से ज्यादा बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। इसे देखते हुए सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में ही रोका जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रयागराज में 48 घंटे के लिए नो एंट्री लागू कर दी गई है।
मध्य प्रदेश के कटनी में तीन स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र, पीर बाबा माधव नगर थाना क्षेत्र एवं चाका कुठला थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं। पुलिस श्रद्धालुओं को यू टर्न लेने के लिए कह रही है, लेकिन श्रद्धालु कुंभ में जाने के लिए अड़े हुए हैं। ऐसे में बीच रास्ते में ही रोक दिए जाने से उनके सामने अब खाने-पीने की समस्या आ रही है। कई श्रद्धालुओं को पुलिस लगातार समझाइश दे रही है, लेकिन वे लौटने को तैयार ही नहीं हैं।
यह भी पढ़ें
ठेके पर दे दी सरपंची ! 500 रूपए में बेचा ‘लोकतंत्र’, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आए है श्रद्धालु

वाहनों की नो एंट्री का यह निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने बढ़ती भीड़ को मैनेज करने के लिया है। बता दें कि, जिन श्रद्धालुओं को कटनी में ही रोका जा रहा है, उनमें से कुछ महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से आए हुए हैं। कटनी में रोके जाने पर उनका कहना है कि वह जब इतनी दूर से यहां तक आ गए हैं, तो वह तीन दिन ही कटनी में रुक जाएंगे, लेकिन प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए जरूर जाएंगे। श्रद्धालु जिद कर रहे हैं कि जब तक वह त्रिवेणी संगम पर कुंभ स्नान नहीं कर लेंगे, तब तक वह वापस नहीं जाएंगे। मौके पर एसडीएम प्रदीप मिश्रा, निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, सुदेश समन सहित अन्य पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर यात्रियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दे रहे हैं।

Hindi News / Katni / महाकुंभ में 2 दिन तक वाहनों की नो एंट्री ! एमपी के श्रद्धालुओं में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो