scriptकिराये पर संशय: स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू ट्रेनों को मिलेंगे नियमित नंबर | Special MEMU trains will get regular numbers | Patrika News
कटनी

किराये पर संशय: स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू ट्रेनों को मिलेंगे नियमित नंबर

Special MEMU trains will get regular numbers

कटनीNov 23, 2024 / 08:03 pm

balmeek pandey

Railway Good News Railway Gift 48 Trains Regular Fares will be Reduced by 30 Percent

कटनी से बीना मेमू में वसूला जा रहा है एक्सप्रेस का किराया, अन्य मेमू में लगता है पैसेंजर का भाड़ा

कटनी. कोरोनाकाल के दौरान बंद हुई मेमू ट्रेनों को जब शुरू किया गया तो उन्हें स्पशेल नंबर से चलाया गया। इन नंबर के आगे शून्य लगा हुआ था और किराया पैसेंजर से बढ़ाकर एक्सप्रेस का वसूला गया। कुछ माह पहले रेलवे ने शून्य नंबर से शुरू होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस की बजाय पैसेंजर का किराया वसूलने के आदेश तो दे दिए लेकिन ट्रेनों का नंबर नहीं बदला। बरहाल एक बार फिर स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू टे्रनों को नियमित नंबर देकर चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। कटनी रेलवे स्टेशन से चलने व गुजरने वाली 10 मेमू ट्रेनों के नंबर आगामी 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे। हालांकि ट्रेनों का नंबर बदलने के बाद अब किराये को लेकर संशय बना हुआ है।
यह है किराये की विसंगति
जानकारी के अनुसार कटनी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11601/11602 कटनी-बीना-कटनी मेमू ट्रेन में रेलवे द्वारा यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूला जाता है। जबकि इसी स्टेशन से अन्य समय पर चलने वाली गाड़ी संख्या 06603/06604बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू में पैसेंजर का किराया लिया जाता है। अब यात्रियों को डर है कि कहीं रेलवे ट्रेनों को नियमित नंबर देने के साथ ही मेमू में पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस का किराया न वसूलने लगे।
उत्तरी हवा का असर: दिन में भी गिरने लगा पारा, लगने लगी ठंड

एक जनवरी से इन स्पेशल ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर
ट्रेन स्पेशल नंबर नियमित नंबर
बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू 06603/06604 61619/61620
कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू 06617/06618 61601/61602
इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू 06619/06620 61617/61618
कटनी-बरगवां-कटनी मेमू 06623/06624 61603/61604
कटनी-सतना-कटनी मेमू 06625/06626 61605/61606
इनका कहना
1 जनवरी 2025 से शून्य नंबर से दौड़ रही मेमू ट्रेनों को नये और नियमित नंबरों से चलाया जाएगा। नियमित नंबर होने पर भी पैसेंजर का किराया ही लिया जाएगा। बीना-कटनी मेमू में एक्सप्रेस का किराया किस आधार पर लिया जा रहा है, इसके लिए बोर्ड से जानकारी मांगी जाएगी। यदि कोई विसंगति है तो उसे दूर किया जाएगा।
मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, रेलवे जबलपुर

Hindi News / Katni / किराये पर संशय: स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू ट्रेनों को मिलेंगे नियमित नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो