- 14 लाख 2 हजार 252 है अनुमानित जनसंख्या
- 7834 नसबंदी का निर्धारित हुआ था जिले में लक्ष्य
- 5918 महिलाओं का हुआ है नसबंदी ऑपरेशन
- 6560 महिला-पुरुषों का कराया गया है ऑपरेशन
- 311 के लक्ष्य में महज 13 पुरुषों का हुआ है ऑपरेशन
निजी संस्थाएं और शहरी क्षेत्र भी पीछे
आंकड़ों से यह भी स्पष्ट होता है कि प्राइवेट सेक्टर में नसबंदी की संख्या केवल 144 रही, जो कुल प्रयासों का बहुत छोटा हिस्सा है। यह इंगित करता है कि निजी संस्थाएं और शहरी क्षेत्र इस अभियान में अपेक्षित योगदान नहीं दे पा रहे हैं। कटनी जिले की कुल जनसंख्या 14 लाख से अधिक है, लेकिन फिर भी नसबंदी जैसे महत्वपूर्ण जनसंख्या नियंत्रण उपायों में कई ब्लॉकों का पिछडऩा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। जिले में कुल 8 ब्लॉक और एक निजी सेक्टर शामिल हैं।विशेषज्ञों की राय
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एसके शर्मा का मानना है कि नसबंदी को लेकर जागरूकता की कमी, पुरुषों में सहभागिता का अभाव और सामाजिक भ्रांतियां इसकी प्रमुख वजहें हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी नसबंदी को लेकर झिझक देखी जाती है। बता दें कि जिले की प्रजनन दर सामान्य से अधिक है, इसके बाद भी विभाग प्रमुखता से ध्यान नहीं दे रहे। इस पर सभी जिम्मेदारों को गंभीरता से काम करना होगा।यह है जिले में लक्ष्य की स्थिति
ब्लॉक लक्ष्य नसबंदी प्रतिशत
जिला अस्पताल 724 1296 179
कन्हवारा 1657 684 41.28
विजयराघवगढ़ 1390 187 13.46
रीठी 760 784 104
बहोरीबंद 1302 1189 91.33
उमरियापान 1144 976 85.32
बरही 584 645 111
बड़वारा 584 655 112.16
(ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हैं)
ऑपरेशन से कतरा रहे पुरुष
परिवार नियोजन को लेकर जिले में पुरुष ऑपरेशन से कतरा रहे हैं। शारीरिक कमजोरी सहित इनके मन में कई भ्रांतियों ने जन्म लिया है, जिसकी वजह से यह समस्या हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 50 फीसदी आबादी में पुरुषों का लक्ष्य सिर्फ 311 तय किया गया था, लेकिन ऑपरेशन सिर्फ 13 लोगों के हुए हैं। जिला अस्पताल में 6 पुरुषों, कन्हवारा में 3, उमरियापान 1, बड़वारा में सिर्फ 3 पुरुषों ने परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराया है।शिविरों की लापरवाही व जानकारी वजह
परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा न हो पाने की मुख्य वजह शिविर में बरती जाने वाली बेपरवाही है। शिविर में क्षमता से अधिक ऑपरेशन के कारण बनने वाली विसंगति, अव्यवस्थाएं हैं। कई बार लोगों को शिविरों की जानकारी भी नहीं होती है। पर्याप्त बजट व व्यवस्था के निर्देश होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते। कई बार जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में गंभीर लापरवाही उजागर हो चुकी है, जिससे लोग ऑपरेशन कराने में कतराते हैं।