लड़की ने शादी से किया इनकार
कोखराज क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बरात आई थी, जहां कन्या पक्ष ने बरात का स्वागत किया। द्वारपूजा के बाद बरात जनवासे पहुंची, जहां दूल्हे के पिता चढ़ावा कार्यक्रम कर रहे थे। इसी दौरान कन्या पक्ष के कुछ लोग जनवासा पहुंचे और दूल्हा अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बिस्तर पर सोता पाया गया। यह देखकर हंगामा हो गया और दूल्हा-भाभी वहां से भागने लगे, लेकिन कन्या पक्ष ने उन्हें पकड़ लिया। जब दुल्हन को यह जानकारी हुई, तो उसने शादी से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस को सूचित किया गया।
आपसी सहमती से सुलझा मामला
शहजादपुर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया, जहां युवती के परिवार ने हंगामा किया। लड़के पक्ष से चार लाख की मांग की गई लेकिन वे देने से मना कर दिए। इसके बाद दोनों पक्ष को कोखराज थाने ले जाया गया, लेकिन वहां भी कोई हल नहीं निकला। फिर कन्या के पिता एसपी से मिलने गए। इस बीच दूल्हा उसके पिता और भाभी को शहजादपुर पुलिस ने देर शाम तक रोक कर रखा। इंस्पेक्टर सीबी मौर्या के मुताबिक दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है।