यह भी पढ़ें:
CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने आज से शिविर, देना होगा सिर्फ इतने रुपये शिविरों का आयोजन चार चरणों में किया गया है। 14 मई को लोहारा, पिपरिया, 15 मई को लोहारा, पांडातराई, दशरंगपुर, चिल्फी, 16 मई को बोड़ला, पोड़ी, कुकदुर, 17 मई को बोड़ला, कुंडा और रणवीरपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में आवेदन प्राप्त करने के बाद नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया चार दिन बाद शुरू की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग ब्लॉकों में फि टमेंट सेंटर बनाए गए हैं। पंडरिया ब्लॉक के वाहन मालिकों के लिए ललित मोटर्स शोरूम पंडरिया, बोड़ला ब्लॉक के लिए विक्की मोटर्स शोरूम बो़डला, कवर्धा व लोहारा ब्लॉक के लिए फि टमेंट सेंटर खुटू कवर्धा में प्लेट लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब तक कवर्धा से 814, पंडरिया से 370 और रेंगाखार से 85 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कवर्धा आरटीओ कार्यालय में नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं पंडरिया में यह कार्य 14 मई से शुरू होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफि केट, आधार कार्ड की प्रति और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लाना होगा।
जिला परिवहन अधिकारी साहू ने बताया कि आवेदन के समय निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। दो पहिया वाहनों के लिए 366 रुपए, तीन पहिया वाहनों के लिए 427 रुपए, चार पहिया वाहनों के लिए 656 रुपए और भारी वाहनों के लिए 706 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा फार्म भरने के लिए 50 रुपए अलग से देना होगा।