यह भी पढ़ें:
CG News: फर्जी दस्तावेज बनाकर पूर्व पति की संपत्ति बेची, महिला सहित 6 पर FIR एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार की तड़के सुबह 5 बजे व्यापक कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एसटीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस बल के 50 से भी अधिक अधिकारी व जवान थे। एसटीएफ टीम ने कवर्धा शहर और उसके आसपास के संवेदनशील इलाकों में दबिश देकर संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली।
कार्यवाही के दौरान टीम ने दर्जनों लोगों की पहचान और
दस्तावेजों की जांच की। इनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं मिले या जो बिना किसी पुलिस सत्यापन के जिले में रह रहे थे उनके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान बड़ी संया में ऐसे व्यक्ति सामने आए जिनके पास न तो वैध पहचान पत्र थे न ही निवास या कार्य करने के उचित दस्तावेज़। इन व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 128, 126, 135(3) एवं 170 के तहत दो अलग-अलग इस्तगासों में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यह अभियान तेज़ गति से चल रहा है। इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) का किया गया है। इस टीम का गठन जिले में अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों, अप्रवासियों और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किया गया है। इस टीम का उद्देश्य है संदिग्धों की पहचान कर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना कराना और जिले को अवैध घुसपैठियों से मुक्त करना।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने दो टूक कहा है अब कबीरधाम जिले की सीमा में अवैध, बिना दस्तावेज़ और बिना सत्यापन के किसी को भी रहने की अनुमति नहीं है। यह अभियान सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि एक चेतावनी है जो छिपे हैं वे खुद सामने आ जाएं वरना एसटीएफ की कार्रवाई से बचना असंभव है।
स्पष्ट संदेश दे रहे स्पष्ट संदेश है कि बिना सत्यापन, बिना वैध दस्तावेज़ और बिना प्रशासनिक जानकारी के जिले में अब कोई भी व्यक्ति नहीं रह सकता। ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध न केवल कानूनी कार्यवाही की जाए बल्कि उन्हें जिले से निष्कासित भी किया जाएगा।
दो अलग-अलग धाराएं.. धारा 128 के तहत शमीम खान अटरिया जालौन उप्र, करमवीर कासगंज उप्र, धरमवीर कासगंज उप्र, जीवन पलार पश्चिम बंगाल, अशोक नायक कासगंज उप्र, सूर्या समलकर भंडारा महाराष्ट्र के नाम शामिल है। वहीं 126, 135(3) एवं 170 के तहत दीपक साहू बेरला बेमेतरा हाल निवास कडरापारा कवर्धा, अनिल शिव सारथी अटल आवास कवर्धा और दीपक चौहान जमातपारा कवर्धा शामिल है।