scriptCG News: सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच.. | body newborn baby wrapped cloth roadside, police .. | Patrika News
कवर्धा

CG News: सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच..

CG News: कवर्धा जिले में शहर में शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को मिली कि मिनीमाता चौक से घुघरी रोड की ओर एक नवजात का शव पड़ा हुआ है।

कवर्धाApr 12, 2025 / 12:24 pm

Shradha Jaiswal

Child died in womb: गर्भ में शिशु की मौत, इधर समय पर एंबुलेंस न मिलने से अस्पताल में नवजात ने तोड़ा दम... परसा मातम
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शहर में शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को मिली कि मिनीमाता चौक से घुघरी रोड की ओर एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना कवर्धा की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को लगभग 7 माह का नवजात शिशु का शव मिला, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: 7 माह का नवजात शिशु का मिला शव

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कवर्धा द्वारा सभी संभावित पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। अग्रिम विवेचना जारी है व विस्तृत जानकारी जांच के बाद जारी की जाएगी। कबीरधाम पुलिस ने आमजन से कहा है कि यदि इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो थाना या डायल 112 पर सूचित करें।

Hindi News / Kawardha / CG News: सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस कर रही जांच..

ट्रेंडिंग वीडियो