scriptCG News: कार ने उगला 3 करोड़ का सोना व 8.40 लाख रुपए कैश, पुलिस ने किया जब्त, 2 लोग हिरासत में… | CG News: Gold worth Rs 3 crore and cash worth Rs 8.40 lakh found in the car | Patrika News
कवर्धा

CG News: कार ने उगला 3 करोड़ का सोना व 8.40 लाख रुपए कैश, पुलिस ने किया जब्त, 2 लोग हिरासत में…

CG News: कवर्धा पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपए के सोने के जेवर और लाखों रुपए नकदी बरामद की है। इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने सोना और कैश को लेकर दस्तावेज नहीं दिखाने पर जब्ती की कार्रवाई की है।

कवर्धाApr 04, 2025 / 08:41 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: कार ने उगला 3 करोड़ का सोना व 8.40 लाख रुपए कैश, पुलिस ने किया जब्त, 2 लोग हिरासत में...
CG News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी पैमाने में सोने के गहने व कैश बरामद किया है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों रायपुर के रहने वाले वाले हैं, जो रायपुर से सोना व कैश लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे।

CG News: कार की तलाशी में पुलिस के उड़े होश

उपपुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि कवर्धा कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें कार से करीब 4 किलो सोने के जेवरात मिले जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। वहीं 8 लाख 40 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया। इसके बारे में कार सवार पुलिस को जानकारी नहीं दे पाए। कार सवार दो लोग उमाशंकर साहू निवासी भगत चौक टिकरापारा रायपुर व जावेद जिवानी निवासी फव्वारा चौक टिकरापारा रायपुर के रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

जवाब नहीं दे सके

CG News: दोनों इतना सोना व कैश लेकर कहां जा रहे थे, क्यों जा रहे थे। सोना व कैश के संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए है। इसके कारण जब्ती बनाकर पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। आयकर विभाग भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रहा है।
कृष्ण कुमार चंद्राकर, डीएसपी: कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से 4 किलो 700 ग्राम सोने के ईंटें और आभूषण और 8 लाख 40 हजार लगभग कैश मिला। टोटल 3 करोड़ के आसपास की जब्ती इस मामले में की गई है। धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Hindi News / Kawardha / CG News: कार ने उगला 3 करोड़ का सोना व 8.40 लाख रुपए कैश, पुलिस ने किया जब्त, 2 लोग हिरासत में…

ट्रेंडिंग वीडियो